About Us - MXTakatakMX

मेरा नाम मिथिलेश है, और मैं एक हिंदी ब्लॉगर के साथ-साथ एक Youtuber भी हूँ। इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यहीं रहेगी की हम आपके समस्याओं का निवारण करें क्योंकि मैं हमेशा से यहीं सोचता हूँ की हम आपकी किसी न किसी प्रकार से मदद कर सकूँ। 


इस वेबसाइट का मुख्य Motive ( मकसद )है आपकी सहायता करना। जब भी आपको सहायता की जरूरत महसूस होगी आपकी सहायता के लिए हम आपके लिए तत्पर पाएंगे। 

अपने इस Blog/Website का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

1-: इस ब्लॉग पर कुछ ऐसी जानकारी दी जाएगी जो सबसे अलग और सबके लिए महत्वपूर्ण होगी। जानकारी तो सब देते हैं लेकिन हमारा मुख्य उद्देश्य है आपको पूरी तरह से उस जानकारी से रूबरू करवाना।

2-: ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कुछ लोग अपनी Blog पर कुछ ऐसी जानकारी देते हैं। जिसके बारे में लोगों को समझ नहीं आता है और बार-बार कमेंट करके भी अपना Time West करते हैं और आप उनके कमेंट का जवाब नहीं मिलता है। लेकिन इस ब्लॉग पर आपको कमेंट करने के साथ 24 से 48 घंटे के अंदर में आपका जवाब मिल जाएगा। 

3-: इस वेबसाइट पर आपको मैं Technology, SEO, online income की जानकारी देता हूं साथ में इस ब्लॉग को समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा। जिससे कोई भी Content पुराना ना हो और नई-नई जानकारी उसमें Add कर दी जाएगी जिससे आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

हमने ब्लॉग्गिंग क्यों चालू किया -

मुझे यह लगता है की मैं आप जैसों की मदद कर सकता हूँ। और मैं कह सकता हूँ की इंटरनेट पर अपनी जानकारी आप के साथ Share करना बहुत अच्छा लगता है। अगर मेरे द्वारा किसी के समस्या का समाधान कर सकता हूँ और आपकी मदद मेरे द्वारा हो सके यह मेरे लिए गर्व की बात है। इसी के लिए हमने ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किया।

अगर आप हमारी सहायता करना चाहती हैं। तो आप हमारे ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं। 
हमारा ईमेल आईडी है - MXTakatakMX@gmail.com

इस email id पर जो भी समस्या होगी तो इसी इमेल से आप जवाब पा सकते हैं।  आपकी सभी समयों का समाधान आपके ईमेल पर कर दिया जाए क्या है.